बंद करे

संकट हरण मंदिर सकाहा,हरदोई

दिशा
श्रेणी धार्मिक

जिला मुख्यालय से करीब २० किमी दूर स्थित प्राचीन शिवालय के प्रति देश भर के शिवभक्तों में श्रद्धा और आस्था है । सकाहा गांव स्थित इस शिवालय को शिव संकट हरण मंदिर सकाहा के नाम से जाना जाता है । सावन माह में पूरे मास यहां मेले का माहौल रहता है। कांविरयों के जत्थे और शिव भक्तों का यहां बड़ा जमघट लगता है। मान्यता है कि यहां भोले के भक्तों के कष्ट हर जाते है इस लिए शिवालय का नाम शिव संकट हरण है।

फोटो गैलरी

  • संकट हरण मंदिर -2
  • संकट हरण मंदिर - 1
  • संकट हरण मंदिर सकहा